जीतू का सिंधिया पर निशाना कहा "सत्य" नही "सत्ता" मेव जयते आपका आदर्श नारा
काग्रेस नेता और मध्यप्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पूर्व कांग्रेस नेता और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है , पटवारी ने ट्वीट के माध्यम से सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके लिए सत्य मेव जयते नही सत्ता मेव जयते मायने रखता है ।
मिस्टर विभीषण, "सत्य मेव जयते" राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है, आप इसे बदनाम मत करो। — Jitu Patwari (@jitupatwari) March 20, 2020 “>http:// मिस्टर विभीषण, "सत्य मेव जयते" राष्ट्रीय आदर्श वाक्य है, आप इसे बदनाम मत करो। — Jitu Patwari (@jitupatwari) March 20, 2020
"सत्ता मेव जयते" आपका आदर्श वाक्य देश हमेशा याद रखेगा..।
"सत्ता मेव जयते" आपका आदर्श वाक्य देश हमेशा याद रखेगा..।
जीतू पटवारी का यह बयान सिंधिया के उस ट्वीट के जवाब में आया है जिसमें सिंधिया ने ट्वीट किया था सत्य मेव जयते और भाजपा को मध्यप्रदेश में मजबूत सरकार देने की बात कही थी।
मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेवजयते। — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 20, 2020 “>http:// मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेवजयते। — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 20, 2020
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया था।