सभी खबरें

सहायक सचिव को थमाया नोटिस, सीईओ ने कहा पाबन्दी के बाद भी गांव में सजा बाजार

मध्यप्रदेश/जबलपुर/सिहोरा(Sihora) -: देश भर में कोविड-19(Covid)संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है,इस बीच कोरोना(Corona) काल में कर्फ्यू के समय  ग्राम पंचायत देव नगर(Devngr) में बाजार भरवाने के मामले में जन पद पंचायत सिहोरा के सीईओ यजुवेंद्र कोरी(CEO Yjuvandra kori) ने सहायक सचिव बृजेश तिवारी(Brajesh Tiwari) को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में 24 घंटे के अंदर जवाब देने के निर्देश दिए हैं।

कहा जा रहा है कि बाजार भरवाने को लेकर प्रतिबंधो के बाद भी बाजार भरा था,जिस में सोशल डिस्टेंसिंग(Social distancian) का भी ख़याल नहीं रखा गया और ना ही प्रशासन के नियमो का पालन हुआ। जिसके बाद संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीईओ से की थी। सीईओ ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और इस पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करते हुए नोटिस जारी किया है. जवाब के आधार पर आगे की करवाई सुनिश्चित की जाएगी . ग्राम पंचायत देव नगर के सहायक सचिव पर आरोप है कि उन्होंने ग्राम पंचायत देव नगर में कोरोना काल के दौरान प्रतिबंध के बावजूद बाजार भरवाया, साथ ही टैक्स भी वसूला। इस तरह उन्होंने शासन के आदेश की अवहेलना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button