UP में लाउडस्पीकर पर सख़्ती, उमा भारती का बड़ा बयान, MP में भी इस प्रकार का निर्णय लें
भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उमा भारती ने इसको लेकर एक के बाद एक 7 ट्वीट किए है।
उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा की – उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार के द्वारा ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए लिया गया नीतिगत निर्णय अभिनंदनीय है। ज्यादा शोर एवं आवाजों से शहर एवं गांव के लोगों को स्नायु तंत्र की बीमारियां बढ़ रही हैं उन्हें रात में सुख से सोना बहुत जरूरी है। इसलिए रात में 10 बजे से सुबह 7 बजे तक माईक की आवाज पर सख्त नियंत्रण होना चाहिए।
उन्होंने लिखा की – सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज की अनुमति इसी शर्त पर मिलनी चाहिए कि वह आवाज इतने ही लोग सुनेंगे जो वहां बैठे हुए हैं, इसमें धर्म का भेदभाव ना हो। अस्पताल और स्कूल इन आवाजों से डिस्टर्ब हो रहे हैं। घरों में रहने वाले विद्यार्थी एवं अस्वस्थ या वृद्ध लोगों की शोर एवं आवाजों से उनकी तकलीफ बढ़ रही हैं।
उमा भारती ने लिखा की – बारातों के डीजे या किसी भी जुलूस के शोर का एक समय तय हो एवं आवाज की सीमित सीमा तय हो तभी हम स्वस्थ समाज की रचना में योगदान दे पाएंगे। हम भी मध्यप्रदेश में इस प्रकार का निर्णय लें।
गौरतलब है कि उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले का स्वागत किया।
दरअसल, महाराष्ट्र में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को बैन करने का मामला तूल पकड़ने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रदेश में सख्ती दिखाई है। उन्होंने मंदिरों और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों पर ध्वनि प्रदूषण कानून के तहत सख्ती के निर्देश दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस बात का सभी ध्यान रखें कि लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर ना जाये। आदेश का असर भी हुआ है अकेले नोयडा में ही 900 धार्मिक स्थलों को लाउडस्पीकर के लिए नोटिस थमाए गये हैं।