सभी खबरें

आज से Lockdown 3.O की शुरूआत, जानिए किन जगहों पर मिलेंगी छूट

Bhopal Desk:Garima Srivastav

आज से लॉकडाउन 3.Oकी शुरुआत हो गई है. संपूर्ण देश में जोन के हिसाब से छूट दी जा रही है. देश कोरोनावायरस लड़ेगा और अर्थव्यवस्था भी सुधारेगा। 

जानिए दिल्ली में आज से क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा :-

 स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे, जरूरी सेवाओं से संबंधित सरकारी दफ्तर खुलेंगे। 
स्पा, सलून बंद रहेंगे पर गैर सहकारी संस्था खुलेंगे. 
मॉल बंद रहेंगे पर स्टेशनरी की दुकानें खुलेगी. 
जिम अभी बंद रहेंगे पर निजी संस्थान 33% स्टाफ के साथ काम कर सकेंगे.
 सिनेमा हॉल बंद रहेंगे शराब की दुकानें खुली रहेगी. 
मेट्रो और कैब सेवा भी बंद रहेंगे पर पान गुटके की दुकानें खोली जा सकेगी.
 रेल, हवाई सेवाएं बंद रहेंगे,  जरूरी सेवाएं देने वाली कंपनियां खोली जा सकेंगे. 
स्पेशल इकोनामिक जोन में उद्योग चलाने की अनुमति है सामाजिक और राजनीतिक आयोजन बंद रहेंगे. 

 आज से देश भर में शर्तों के आधार पर छूट देनी शुरू हो गई है. पर वही लोग सोशल डिस्टैन्सिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते भी नजर आए . दिल्ली के ओखला सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं. इस वक्त जरूरत है हमें नियमों को समझने की और पालन करने की.

 ठीक इसी प्रकार से अन्य राज्यों में जोन के हिसाब से छूट दी जाएगी.

 “ लोकनीति” आपसे इस वक्त अपील करता है कि लॉक डाल 3.O में कुछ बातों का ध्यान रखें:-
 मास्क जरूर लगाएं.
 सरकारी निर्देशों का पालन करें. कोरोनावायरस के समय इकॉनमी को रफ्तार देने के लिए छूट जरूरी है.पर नियमों का उल्लंघन ना करें.

 कोरोना(Corona) के लक्षण दिखने पर तुरंत खुद को आइसोलेट(Self Isolate) करें.

 घर और दफ्तर में खुद को लगातार सैनिटाइज(Sainitize) करें. 
 लॉक डाउन 3.O में इकॉनमी को धीरे-धीरे पटरी पर लाने की छूट दी जा रही है
 बीते 24 घंटे में हर घंटे 3.45 कोरोनावायरस की मौत हुई है.
 28 अप्रैल से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसीलिए जरूरी है हमें सतर्क और स्वस्थ रहने की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button