लॉ यूनिवर्सिटी मामले आया नया मोड़, छात्राओं ने पुलिस को लौटाया, बोलीं- टाइम दें, FIR करना है या नहीं सोचकर बताएंगे
भोपाल/प्रियंक केशरवानीः- बीते शुक्रवार राजधानी भोपाल की लॉ यूनिवर्सिटी में यौन शोषण का मामला सामने आया था, मामले जैसे ही तूल पकड़ा तो यह सीएम शिवराज तक जा पहुंचा और सीएम के निर्देश के बाद मामले की कार्रवाई शुरू हुई। लेकिन इस घटना में आज एक नया मोड़ आता है, जिन लड़कियों ने प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जब पुलिस उनसे बयान लेने पहुंची तो छात्राओं ने उन्हें बैरंग लौटा दिया। छात्राओं ने कहा कि उन्हें दें, वह सोचकर बताएंगी कि FIR करना है या नहीं।
भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ मौखिक शिकायत है। किसी ने भी FIR दर्ज नहीं कराई है। छात्राओं ने समय मांगा है। छात्राएं जब चाहेंगी, तब FIR हो जाएगी। फिलहाल, यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।
इस कारण से FIR कराने से कर रहीं इनकार-
सूत्रों के अनुसार पीड़ित छात्राएं परिजनों के दबाव में हैं। इस कारण उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। यही नहीं, अब इस मामले में कोई भी सामने नहीं आ रहा है। पुलिस कमिश्नर देउस्कर ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत बयान सामने नहीं आए हैं।