झारखंड में हुई सत्ता परिवर्तन पर लालू यादव ने जताई खुशी, हेमंत सोरेन को दी बधाई
झारखंड में हुई सत्ता परिवर्तन पर लालू यादव ने जताई खुशी, हेमंत सोरेन को दी बधाई
झारखंड में हुई बीजेपी का शासन खत्म होने की खुशी लालू यादव ने भी साझा की है बता दें कि उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''प्रिय हेमंत! अनंत शुभकामनाएं. असीम आशीष..मनोकामना पूर्ण हुई.'' झारखंड में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने कांग्रेस और आरजेडी के साथ शानदार जीत दर्ज की है. गठबंधन ने बहुमत से जीत दर्ज कर सरकार बनाने का रास्ता साफ कर लिया है. 81 विधानसभा सीटों में जहां महागठबंधन ने 47 सीटें जीतीं, वहीं पांच साल तक स्थिर रहने वाली बीजेपी सरकार महज 25 सीटों पर ही सिमट कर रह गयी. जेएमएम के इस गठबंधन के आने साथ ही ट्विटर पर भी लगातार प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी झारखंड की जनता को जीत ले लिए धन्यवाद किया है.उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अहंकार और पाखंड की राजनीति का अंत हुआ है. गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव रांची में ही जेल की सजा काट रहें हैं.
क्या कहा लालू यादव ने
प्रिय हेमंत! अनंत शुभकामनाएँ। असीम आशीष..
मनोकामना पूर्ण हुई।झारखंड की महान जनता ने सुनिश्चित कर दिया है कि अहंकार व पाखंड की राजनीति का हर जगह अवसान तय है। लगातार साझे संघर्ष के लिए कांग्रेस के साथियों का भी बहुत धन्यवाद।जोहार झारखंड @HemantSorenJMM @RahulGandhi @yadavtejashwi
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2019
लालू प्रसाद यादव के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “प्रिय हेमंत! अनंत शुभकामनाएं. असीम आशीष..मनोकामना पूर्ण हुई. झारखंड की महान जनता ने सुनिश्चित कर दिया है कि अहंकार व पाखंड की राजनीति का हर जगह अवसान तय है. लगातार साझे संघर्ष के लिए कांग्रेस के साथियों का भी बहुत धन्यवाद. जोहार झारखंड” वहीं हेमंत सोरेन ने लालू यादव के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उनका धन्यवाद किया और आभार व्यक्त किया है. हेमंत सोरेन ने लिखा ,“बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय @laluprasadrjd जी. आप के मार्गदर्शन का सदैव आभारी रहूंगा.”