सभी खबरें

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा- देश पीएम को उनके 2 करोड़ के कपड़ों से जानता है

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा- देश पीएम को उनके 2 करोड़ के कपड़ों से जानता है

देश में हो रहे सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सारा देश प्रधानमंत्री को उनके कपड़ों से पहचानता है क्योंकि वो दो करोड़ का सूट पहनते हैं.

दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि जो लोग सीएए को विरोध कर रहे हैं उन्हें उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है. इसी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री, न्यायपालिका और मीडिया पर दबाव डालते हैं और देश को बांटने की राजनीति करते हैं. पीएम और गृहमंत्री लोगों को धर्म के आधार पर बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति नोटबंदी के कारण पटरी से उतर गई है. इससे पहले सोमवार को राहुल, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे थे जहां उन्होंने सीएए का विरोध किया. इस विरोध में गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, आनंद शर्मा, एके एंटनी, कमलनाथ, अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. इस 'सत्याग्रह' में राहुल, सोनिया और मनमोहन ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और छात्रों व युवाओं के साथ प्रतिबद्धता जताई. महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर सैंकडो की तादाद में प्रदर्शनकारी भी पहुंचे थे.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button