भोपाल के कुख्यात व ईनामी/फरार भूमाफिया घनश्याम राजपूत को कोलार पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपराध संवाददाता भोपाल :- राजधानी की कई गृह निर्माण सोसायटी से जुड़े हुए एवं कई दिनों से फ़रार माफिया सरगना घनश्याम राजपूत को आखिरकार भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कल कोलार पुलिस ने गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने राजपूत पर 20000 का इनाम भी घोषित किया था। जिसको लेकर कई दिनों से राजपूत पुलिस की पकड़ से फरार था और इसके अलावा अभी तक पुलिस की गिरफ्त से वह बाहर भी था। आपको यहां बता दें कि घनश्याम राजपूत पर पुलिस ने कई तरह के अवैध कब्जे हथियाने एवं अलग-अलग तरीके से जमीन के लिए ग्राहकों को ठगने का आरोपी भी बनाया है।
कल दिनाँक 14/12/2019 को फरियादिया कान्ता ललवानी उपाध्यक्ष आकांक्षा गृह निर्माण सहकारी संस्था पता के 4/4 विन्डसर हिल्स चूनाभट्टी कोलार रोड भोपाल द्वारा प्रस्तुत एक लिखित आवेदन पत्र के मजमून से घनश्याम सिंह राजपूत व उसके आदमियों द्वारा फरियादिया की आकांक्षा गृह निर्माण सहकारी संस्था ग्राम बैरागढ चिचली कोलार रोड भोपाल पर स्थित जमीन जिसका खसरा क्रमांक 521/1/2 रकबा 2.219 हेक्येटर एवं खसरा 522/17/2 रकबा 0.027 हेक्टेयर टोटल 2.246 हेक्टेयर ( 5.55 एकड ) पर अवैध कब्जा कर जबरन वसूली करने पर प्रथम दृष्टया आरोपी घनश्याम राजपूत व उसके आदमीयों के विरूध अपराध धारा-448,506,34 भादवि.का पाया जाने से अपराध क्रं 1284/19 कायम कर विवेचना में लिया गया था
अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ प्रकरण के संबंध मे उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) सपंत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-1) अखिल पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक (हबीबगंज संभाग), भूपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी कोलार रोड अनिल वाजपेयी द्वारा शहर के कुख्यात भूमाफिया घनश्याम सिंह राजपूत व अन्य आरोपी की तलाश की जा रही थी एवं दिनांक 15/12/19 को प्रशासन के सहयोग से उक्त भूमि पर से आरोपी का अतिक्रमण हटाया गया है। डीआईजी शहर इरशाद वली द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 20,000/ रूपये ईनाम उदघोषणा की गई थी। आरोपियो की गिरफ्तारी- आरोपी घनश्याम सिंह राजपूत की तलाश हेतू व उसके घर पर दी गई जो आरोपी घर पर मिला, जिसको थाना लाया गया, जिससे प्रकरण के सम्बध में पूछताछ की गई जो अपना जुर्म स्वीकार किया जिससे आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी की गई है। इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका :- प्रकरण के आरोपियो की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी में निरी. अनिल बाजपेई थाना प्रभारी कोलार, उनि ऐबी मसकोले, उनि जय कुमार सिंह,पउनि अमित भदौरिया, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।