गुड़गांव :- गरीबी की मार ने ले ली जान, मोबाइल बेच कर राशन लाया मजदूर फिर कर ली आत्महत्या
गुड़गांव / गरिमा श्रीवास्तव:- घटना हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्र गुड़गांव की है जहां पर एक मजदूर को गरीबी की ऐसी मार पड़ी कि उसने आत्महत्या कर लिया. बता दें कि मजदूर अपने परिवार के लोगों के लिए राशन जुटा पाने में असमर्थ हो रहा था क्योंकि लॉक डाउन के दौरान कमाई का जरिया खत्म हो गया है. मृतक का नाम मुकेश बताया गया है. मुकेश हरियाणा के गुड़गांव में एक झुग्गी में अपनी पत्नी 4 बच्चों, अपने सास-ससुर के साथ रहता था. मुकेश के ससुर ने बताया कि जब से लॉक डाउन हुआ है हालात बहुत बुरी हो गई है.
पहले मुकेश अपना मोबाइल ₹12000 में बेचा और उससे पंखा और घर के जरूरी सामान के साथ साथ थोड़े बहुत आटा चावल ले आया और फिर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
जिस वक्त मुकेश ने फांसी लगाई उस वक्त उसके घर में कोई भी मौजूद नहीं था सभी मंदिर में खाना लाने गए थे. यह परिवार गुड़गांव के सेक्टर 15 में रहता था. मुकेश की पत्नी के दो भाई भी इसी झुग्गी में रहते थे और वह सब कंस्ट्रक्शन साइट पर पेंट और पुट्टी का काम किया करते थे मुकेश भी उनके साथ यही काम करता था पर जब से लॉक डाउन हुआ है उनके कमाई का जरिया खत्म ही हो गया है. जिसकी वजह से बहुत ही ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.