किसान आंदोलन तेज़:- राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने राजभवन रवाना हुए हजारों किसान, हरियाणा में तोड़े बैरिकेड्स
.jpeg)
किसान आंदोलन तेज़:- राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने राजभवन रवाना हुए हजारों किसान, हरियाणा में तोड़े बैरिकेड्स
देशभर में अब एक बार फिर से किसान आंदोलन तेज हो गया है. बताते चलें कि आज 26 जून को किसान देश भर के राज भवन का घेराव करेंगे. इस दौरान राज्यपाल को किसी कानून वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा.
दिल्ली में हजारों की संख्या में किसान राजभवन की तरफ कूच कर चुके हैं.
हरियाणा के पंचकुला में हजारों किसान गवर्नर हाउस की तरफ रवाना हुए. हालांकि किसान मोर्चा ने कहा था कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा पर कई जगह पर बैरिकेट्स तोड़े गए.
बैरिकेड तोड़कर किसान चंडीगढ़ में दाखिल हुए और राजभवन तक पहुंचे हैं.
किसानों का कहना है कि 7 महीने से सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है. उन्होंने कृषि कानून को पास कर दिया है.पर हम इसके सख्त खिलाफ है और जब तक कृषि कानून वापस नहीं हो जाता हमारा आंदोलन इसी तरह से चलता रहेगा.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर जहां विपक्ष यह बात कहती है कि वह आंदोलनकारियों के साथ है तो वही आज राकेश टिकैत ने इस बात से सीधे नकार दिया है. उनका कहना है कि कोई भी विपक्ष उनके साथ नहीं है.
वहीं किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दे पर ही एक टीवी डिबेट के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की बात का जवाब देते हुए कहा कि आपकी भी बीजेपी में कुछ नहीं चलती, आप सिर्फ झोला टांगने वाले लोग हो।