खरगोन हिंसा : जिला प्रशासन ने जारी किया Whatsapp Number और Form, की ये अपील
खरगोन : बीती रविवार को मध्यप्रदेश के खरगोन ज़िले में रामनवमी के जुलूस के दौरान जमकर हिंसा हुई। उपद्रवियों द्वारा पेट्रोल बम भी फेंके गए। गोशाला मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई। वहीं, तालाब चौक, भावसार मोहल्ला व गोशाला मार्ग पर कई घरों और वाहनों के साथ सराफा क्षेत्र में कुछ दुकानों में आग लगा दी गई। जबकि, कुछ लोगों ने इमलीपुरा क्षेत्र समेत कई जगहों पर पथराव कर दिया। इस दौरान लोगों का भारी नुक्सान हुआ। कई लोगों के घर जला दिए गए तो किसी की गाड़ियों को फूंक दिया गया।
वहीं, अब इन सबके बीच शहर में लोगों को हुई आर्थिक क्षति की भरपाई के लिए जिला प्रशासन ने व्हाॅटसअप पर भी नुकसान की जानकारी देने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा एक फार्म और शहर के तहसीलदार का व्हाॅटसअप नम्बर जारी किया है। इस फार्म में प्रभावित व्यक्ति का नाम, बैंक डिटेल्स के साथ ही नुकसान हुई संपत्ति की जानकारी मांगी गई है।
इसके साथ ही दंगा पीड़ितों के नुकसान का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है, हालांकि प्रशासन लगातार पीड़ितों से अपील कर रहे है कि नुकसान के लिए आ रही टीमों को पूरी जानकारी दें, इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। प्रशासनिक अधिकारी खुद इस पूरे मामले में पीड़ितों के संपर्क में है। तमाम जानकारी पीड़ितों की एकत्रित की जा रही है।
इससे पहले इन पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि खरगोन में गरीबों के घर जल गए। उनमें अनुसूचित जाति के लोग भी थे। छोटे-छोटे मकान जला दिए। जिन्होंने घर जलाए उन पर कार्रवाई होगी और जिनके घर जले हैं, वो चिंता नहीं करें। मामा फिर से घर बनाएगा। हम फिर से घर खड़ा करेंगे।
वहीं, मुख्यमंत्री ने चेतावनी भी दी कि अगर प्रदेश में किसी ने दंगा फैलाया, तो मामा छोड़ेगा नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जो गड़बड़ करते हैं। उन्हे बख्शा नहीं जाएगा, पूरे प्रदेश में दंगाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।