सभी खबरें

खरगोन : अब DJ से एनाउसमेंट, अधर्मी लोगों द्वारा किए गए पथराव का मुंहतोड़ जवाब दें, FIR दर्ज

खरगोन : बीती 10 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर मध्यप्रदेश के खरगोन में हुए उपद्रव में शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और धार्मिक क्षति हुई थी। इससे लोगों के मन पर गहरा घाव हुआ है, जिसके फल स्वरूप लोग अपने-अपने स्तर पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

वहीं, हिंसा के बाद 24 अप्रैल को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एक “समुदाय” विशेष का आर्थिक बहिष्कार करने और उनके साथ कोई भी व्यवसायिक लेनदेन ना करने की शपथ ले रहे थे। 

इसी बीच खरगोन से अब एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीण इलाके में DJ वाहन (साउंड बॉक्स वाली वैन) से दंगाइयों को सबक सिखाने की अपील का जा रही है।

सड़कों पर अनाउंस किया जा रहा था कि हमारे हिंदू भाइयों के खिलाफ हुए दंगों और इन अधर्मी लोगों द्वारा किए गए पथराव का मुंहतोड़ जवाब दें…मैं अपने सभी हिंदू भाइयों से उनका जमकर विरोध करने की अपील करता हूं। मेरी माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि उनकी दुकान से कोई सामान ना खरीदें।

इधर, वीडियो सामने आने पर केस दर्ज कर लिया गया है। SP रोहित काशवानी ने बताया की – मामला कतरगांव का है, वीडियो की जांच की जा रही है। FIR भी दर्ज कर ली गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button