जेल में बंद पी. चिदंबरम के जन्मदिवस पर बेटे ने लिखा भावुक खत, मोदी सरकार पर भी साधा निशाना
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे ने जन्मदिन के अवसर पर लिखा भावुक खत
- खत में मोदी सरकार पर भी बोला हमला
- 5 सितंबर के दिन कोर्ट में ED की सामने सरेंडर करने की दायर की गई थी याचिका
- पी. चिदंबरम INX मीडिया मामले को लेकर सीबीआई केस में 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में बंद हैं
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) के 74वें जन्मदिवस के अवसर पर बेटे कार्ति चिदंबरम ने उन्हें बधाई दी है और इसके अलावा, पीएम मोदी पर निशाना साधा है | उन्होंने अपने पिता के जन्मदिवस के अवसर पर अपने पिता के नाम एक खत लिखा है | इस खत में उन्होंने मोदी सरकार पर भी जमकर हमला बोला है | उन्होंने अपने पिता को संबोधित करते हुए लिखा है कि आज आप 74 के हो रहे हैं |
इस खत में कार्ति चिदंबरम ने चंद्रयान 2, जीडीपी में गिरावट और जम्मू-कश्मीर में मौजूद स्थिति को लेकर भी जिक्र किया है | कार्ति ने अपने खत के साथ एक ट्वीट में लिखा है कि मेरे पिता के जन्मदिन पर उनके नाम मेरे एक खत | उन्होंने लिखा कि हम चाहते हैं कि आप हम सभी के साथ अपना जन्मदिन का केक काटने के लिए वापस घर आएं | लेकिन, निश्चित रूप से आज के दिन आप 74 साल के हुए हैं, जिसका किसी 100 दिन पुराने होने से कोई तुलना नहीं है |
इस खत में कार्ति चिदंबरम ने मोदी सरकार के 100 दिन के कार्यकाल पर भी शिकंजा कसा हुआ है | वैसे बता दें कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की राउज़ ऐवेन्यू कोर्ट द्वारा पी.चिदंबरम की ED के सामने सरेंडर करने की याचिका ख़ारिज कर दी गई थी | दरअसल, पी.चिदंबरम द्वारा 5 सितंबर के दिन कोर्ट में ED की सामने सरेंडर करने की याचिका दायर की गई थी | जिसके मद्देनजर, गुरूवार को कोर्ट के नोटिस का जवाब व्यक्त करते हुए ED द्वारा पी. चिदंबरम को हिरासत में लेने से इनकार कर दिया गया था |
वहीं, पी चिदंबरम INX मीडिया मामले को लेकर सीबीआई केस में 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं | गौरतलव है कि दिल्ली के राउज ऐवेन्यू कोर्ट में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) की ईडी के सामने गुरुवार के दिन कोर्ट में सरेंडर करने वाली याचिका पर सुनवाई की गई थी | जिसके मद्देनजर, आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले के तहत गत 5 सितंबर को राउज़ एवेन्यू कोर्ट द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया था | जिसके तहत, कोर्ट ने इस मामले को लेकर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था |
कोर्ट में आज ईडी द्वारा पी.चिदंबरम की सरेंडर याचिका का विरोध जताया गया था | इसके तहत, चिदंबरम की ओर से उनके वकील कपिल सिब्बल ने सवाल किया कि जब ईडी चिदंबरम को गिरफ्तार करना नहीं चाहता तो 20 और 21 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए क्यों पहुंचा था? वहीं, प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का कहना है कि ED कई दस्तावेज़ों की जांच कर रही है | जिसके तहत, 6 लोगों को बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है | वहीं, तीन लोगों से पूछताछ अब भी जारी है |