MP: मांग पूर्ति को लेकर cm हॉउस का घेराव करेगी करणी सेना
भोपाल। राजपूत करणी सेना 10 सूत्रीय मागों को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में सर्व समाज के हक अधिकार के लिए यात्रा निकाल रही है। जिसका समापन भोपाल में कल शिव सांवरिया गार्डन नीलबड़ पर होगा। आयोजन को लेकर अनुराग प्रताप सिंह ने बताया कि स्वराज स्वाभिमान केसरिया यात्रा 3 सिंतबर से आरंभ हुई जिसका कल भोपाल में समापन होगा। यह यात्रा मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचेगी। सेना की प्रमुख मांगें है कि कांगे्रस और भाजपा दोनों पार्टी उनके समाज के लोगों को 50-50 टिकट दे, उनके समाज के इतिहास से किसी तरह की छेड़छाड़ ने हो, एस्ट्रोसिटी एक्ट का दुरूपयोग न हो। प्रदेश सरकार उनके संगठन की मांग को पूरा करती है तो उनकी यात्रा का समापन नीलबड़ में होगा ऐसा न होने की दिशा में यात्रा मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचेगी। श्री राजपूत करणी सेना की मांग है कि राजस्थान में गुर्जरों के देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर राजपूत के लिए 200 करोड़ के बजट के साथ महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन ,जिससे गरीब राजपूतों के लिए छात्रावास, उच्य शिक्षा में छात्रवृत्ति व लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो , त्याग- बलिदान, शौर्य और पराक्रमी क्षत्रिय वीर योद्धाओं को आज की पीढ़ी से रूबरू करवाने हेतु पैनोरमा निर्माण हेतु प्राधिकरण का बड़े बजट के साथ गठन हो।
फिल्मों और टीवी सीरियल के माध्यम से क्षत्रिय इतिहास को साजिश के तहत तोडऩे मरोडऩे के खिलाफ एतिहासिक फिल्मों हेतु सेंसर बोर्ड के अलावा इतिहासकारों की कमेटी के गठन हेतु केंद सरकार को सिफारिश की जाए, युगपुरुष लोकेन्द्र सिंह कालवी साहब की प्रतिमा भोपाल या इंदौर में स्थापित की जाए आदि शामिल है।