पहले आरिफ मसूद पर FIR, फिर अवैध निर्माण कॉलेज पर चला बुलडोजर

पहले आरिफ मसूद पर FIR, फिर अवैध निर्माण कॉलेज पर चला बुलडोजर
भोपाल:- विधायक आरिफ मसूद के अवैध निर्माण पर अब प्रशासन का बुलडोज़र चला. बता दें कि पुराने भोपाल में बड़े तालाब के पास की एक बिल्डिंग को ढहा दिया, आरिफ मसूद के कॉलेज को भी प्रशासन ने बुलडोज़र चलवा कर तोड़ दिया है.
3 घंटे के भीतर ही दो बार बुलडोज़र चलाया गया.
बता दें कि आज आरिफ मसूद पर दंगा भड़काने को लेकर f.i.r. दर्ज किया गया था आरिफ मसूद समेत सात लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया गया है.
पूरा मामला:-
फ्रांस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार प्रदर्शन किया गया जिसके बाद अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है
फ्रांस के खिलाफ दंगे भड़काने को लेकर विधायक आरिफ मसूद समेत सात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है. ऐसा कहा गया है कि इनके इस प्रदर्शन से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. और जल्द गिरफ्तारी हो सकती है. धर्म संस्कृति समिति के महामंत्री दीपक रघुवंशी ने मध्य क्षेत्र विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र मे शिकायत दर्ज कराई है.
आरोप में यह बात कही गई है कि आरिफ मसूद बी भोपाल की बाल मैदान में भीड़ इकट्ठा कर दंगे कराने का प्रयास किया.
इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति और आज के झंडे को जलाया गया..
भाषण में आरिफ मसूद ने कहा कि हम फ्रांस के साथ-साथ भारत को भी चेतावनी दे रहे हैं यदि सरकार ने फ्रांस का विरोध नहीं किया तो हम भारत में ईट से ईट बजा देंगे.
इस मामले पर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है जल्द ही आरिफ मसूद समेत सभी 7 लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
आरिफ मसूद ने दिया बयान:-
आरिफ मसूद ने बयान देते हुए कहा कि मेरा प्रोटेस्ट शांतिपूर्ण था मैंने कभी किसी भी धर्म की बारे में ऐसी वैसी बातें नहीं की पर जब मेरे धर्म को बोला गया तभी मैंने उस पर याद किया. और यह मेरा संवैधानिक अधिकार है.
आरिफ मसूद का यह भी कहना है कि सरकार पर दबाव बना रही है.