कंगना रनौत की बहन रंगोली ने किया पीएम मोदी से उनके सोशल अकाउंट को हैंडल करने की गुज़ारिश,इसके पीछे है बड़ी वजह

- कंगना की बहन भी नरेंद्र मोदी की मुखर समर्थक
- चाहती हैं प्रधानमंत्री का सोशल अकाउंट हैंडल करना
- ट्वीट कर प्रधानमंत्री से की गुज़ारिश
मुंबई /गरिमा श्रीवास्तव :- कंगना रनौत (Kangana Ranaut )की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने प्रधानमंत्री(Nrendra Modi) के सामने ट्विटर के ज़रिए अपनी इच्छा जताई है,पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्विटर के ज़रिए यह बताया था कि वह अपने सोशल अकाउंट को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को प्रेषित करने वाले हैं जिसके बाद रंगोली ने उनके सोशल अकाउंट को टेकओवर करने की इच्छा जताई है।
After Modi ji decided to leave social media …. every Bhakt be like 😔😔😔😔 https://t.co/EegbrxHTqX — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 2, 2020 “>http:// After Modi ji decided to leave social media …. every Bhakt be like 😔😔😔😔 https://t.co/EegbrxHTqX — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 2, 2020
साथ ही साथ रंगोली ने लिखा कि मोदी जी आपके आलोचकों को खरी खोटी सुनाना चाहती हूँ। प्लीज एक मौका दे दीजिए।
आपको बता दें कि बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना नरेंद्र मोदी की मुखर समर्थक हैं। जिसके बाद अब उनकी बहन ने भी खुद को प्रधानमंत्री का मुखर समर्थक साबित कर दिया है।
Modi ji me pls me, aapke aalochakon ko kuch khari khoti sunane ka mann hai pls mauka do…. 🥰🙏😁😁😁 — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 3, 2020 “>http:// Modi ji me pls me, aapke aalochakon ko kuch khari khoti sunane ka mann hai pls mauka do…. 🥰🙏😁😁😁 — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 3, 2020