MP Politics :- मेडिकल उपकरणों का अभाव, टेस्टिंग किट की कमी, यह है "शिव राज" का "राज्य"! :- कमलनाथ
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- एमपी में कोरोनाा महामारीकोरोना महामारी के बीच सियासी घमासान निरंतर जारी है. इसी बीच आज फिर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नेे शिवराज सिंह चौहान की व्यवस्थाओं पर उंगली उठाई है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर मध्य प्रदेश की वर्तमान स्थितियों का वर्णन किया है.
जानिए ट्वीट में कमलनाथ ने क्या कहा:–
मध्य प्रदेश में पिछले एक माह से कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2000 के पार हुआ अभी तक 100 लोगों की मृत्यु. लंबित सैंपल्स की पेंडेंसी का बढ़ता आंकड़ा पहुंचा 9000 के पार यह सब आंकड़े बेहद चिंताजनक है.
वहीं दूसरी तरफ इन सबके बीच कोरोना के अभाव से सुरक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों का अभाव, मेडिकल उपकरणों का अभाव, टेस्टिंग किट की कमी, बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, की रोज़ सामने आ रही तस्वीरें, राशन की कमी, आमजन की परेशानी इन सब मामलों पर भी स्थिति बेहद चिंताजनक होकर, इस दिशा में सरकार को कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है.