उपचुनाव में किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे को लाना चाहता हूं /कमलनाथ
भोपाल/आयुषी जैन/ मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में पक्ष विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं लेते हैं,
हाल ही में भाजपा का सदस्यता ग्रहण समारोह ग्वालियर में चल रहा था जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार और कांग्रेस को जमकर कोसा..
साथ ही कमलनाथ सरकार पर किसानों की कर्ज माफी को लेकर जमकर आरोप लगाए..
जिसके जवाब में हाल ही में कमलनाथ में मीडिया के सामने पेनड्राइव प्रस्तुत करते हुए कहा यह मेरे तरफ से किसानों की कर्ज माफी का प्रमाण है कौन कहता है हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जो यह कहते हैं उसके लिए यह पेन ड्राइव जवाब है, हमने प्रदेश के 26 लाख से ज्यादा किसानों का कर्ज माफ किया है..
साथ ही कमलनाथ ने कहा भाजपा नेता लगातार इस बात को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे हैं, मैं उपचुनाव में किसानों के इस मुद्दे को केंद्र में लाना चाहता हूं.