कमलनाथ ने जिला अध्यक्षों और पूर्व मंत्रियों को दिए ये निर्देश, सौंपी ये अहम ज़िम्मेदारी, हलचल तेज़
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शनिवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस किसानों के समर्थन में सड़को पर उतरेगी और राजभवन का घेराव करेगी। कांग्रेस सूत्रों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा आदि से भीड़ जुटाने के निर्देश जिला अध्यक्षों और पूर्व मंत्रियों को दिये हैं। इन लोगों पर ये जिम्मेदारी भी रहेगी कि लोगों को जहाँ से लाया गया है उन्हें वापस वहाँ छोड़ना भी होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्विटर एकाउंट पर विस्तृत कार्यक्रम बताते हुए लिखा कि – मोदी सरकार के तीन काले कृषि क़ानूनों के विरोध में भोपाल राजभवन का घेराव कार्यक्रम- दिनांक 23 जनवरी 2021 – समय सुबह 11:30 बजे – जवाहर चौक भोपाल में एकत्रित होंगे – जवाहर चौक से राजभवन कूच करेंगे। बड़ी संख्या में एकत्रित होकर किसानों का साथ दें।
कमलनाथ ने अधिक से अधिक संख्या में राजभवन घेराव मे शामिल होने की अपील कांग्रेस नेताओं से की हैं। वहीं, दिग्विजय सिंह समेत कई नेताओं ने राजभवन के घेराव में लोगों से शामिल होने की अपील की हैं।