कमलनाथ का पलटवार: बोले- शिवराज किसको गाड़ेंगे मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता, लेकिन मैं जरूर गाडूंगा
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह किसको गाड़ेंगे मैं इसमें पड़ना नहीं चाहता, लेकिन मैं गाडूंगा। मैं अंत करूंगा महंगाई का, भ्रष्टाचार का और बेरोजगारी का। मैं इन चीजों को गाडूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने घोषणा की है कि वह 500 रुपए में गैस का सिलेंडर दूंगा, क्योंकि आज महंगाई से हमारी बहने परेशान हैं। शिवराज सिंह ने हजार रुपए देने की घोषणा की है, लेकिन उसमें इतनी सारी शर्ते हैं कि वह पूरी नहीं हो पाएंगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है। किसान परेशान हैं। उसको बीज नहीं मिल रहा है। फसलों के दाम नहीं मिल रहे। किसान खाद और बीज के लिए परेशान हैं और यह हाल पूरे प्रदेश का है। उन्होंने कहा कि इनके मंत्री भी बेचारे फंसे हुए हैं, इनकी विकास यात्रा का 160 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध हुआ। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह घोषणा के नशे में है। यह जगह जगह जाकर देख रहे हैं की जनता का मूड क्या है। छिंदवाड़ा में भाजपा के प्रदर्शन पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी छिंदवाड़ा में कमलनाथ से नहीं लड़ती, जब छिंदवाड़ा में चुनाव लड़ती है, तो छिंदवाड़ा की जनता से लड़ती है। यह चुनाव छिंदवाड़ा की जनता और बीजेपी के बीच में है। मैं यहां राजनीति नहीं करता. मैंने छिंदवाड़ा में समाज सेवक के रूप में अपना जीवन समर्पित किया है।