ग्वालियर : "महाराज" का दबदबा कायम!! कमलनाथ का दौरा हुआ निरस्त, सामने आई ये बड़ी वजह
मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश की 27 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसको लेकर हलचल तेज़ हैं। इस चुनाव में सबकी नजरें ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर हैं। वहीं, भाजपा और कांग्रेस भी इन दोनों सीटों पर फोकस कर रहीं हैं।
वहीं, कांग्रेस ने उपचुनाव के प्रचार की तैयारी ग्वालियर-चंबल से करने की रणनीति बनाई हैं। यहीं कारण है कि पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ यहां चुनावी गतिविधियों की समीक्षा करने और नेताओं के बीच चल रही नूरा कुश्ती पर रोक लगाने के लिए 12 सितंबर को आ रहे थे।
लेकिन अब खबर है कि कमलनाथ का ये दौरा निरस्त हो गया हैं।
पूर्व मन्त्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि कमलनाथ का दौरा संभावित था लेकिन दौरे के बीच AICC की कुछ महत्वपूर्ण बैठकें आ गई है, जिसमें कमलनाथ का शामिल होना जरूरी है जिसके चलते संभावित दौरा निरस्त हुआ हैं।
इधर, कमलनाथ के इस दौरे के निरस्त होने पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं सिंधिया समर्थक नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तंज कसा हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी किस मुँह से ग्वालियर की जनता का सामना करेंगे, उन्होंने ग्वालियर के लिए दिया क्या हैं??
बता दे कि ग्वालियर-चंबल अंचल में उपचुनाव की गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली हैं। माना जा रहा है कि ग्वालियर चंबल उप चुनाव सिंधिया बनाम कमलनाथ हो गया हैं।
दरअसल, ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता हैं। सिंधिया अब भाजपा के साथ हैं। ऐसे में कहीं न कहीं ये कांग्रेस के लिए मुसीबत का सबब बन सकता हैं।