कमलनाथ को CM और नकुल नाथ को सांसद बनाने की दिलाई शपथ: BJP ने कसा तंज
प्रणय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसके चलते सभी राजनैतिक पार्टियां पुरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयारी कर रही हैं। साथ ही छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेसियों ने कार्यकर्ताओं को हाथ खड़े कर कमलनाथ को मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को सांसद बनाने के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ मौजूद थे। वहीं अजबी गजब शपथ के बाद प्रदेश में पीसीसी चीफ कमलनाथ को मुख्यमंत्री और नकुल नाथ को MP बनाने की शपथ पर सियासत शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी नियम, परंपरा, पार्टी संविधान सब एक तरफ, यह तो भावी, अवश्यंभावी से भी बढ़कर।
इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ट्वीट कर लिखा कि वाह….पार्टी नियम , परंपरा , पार्टी संविधान सब एक तरफ़….“वर्ष 2023 के लिये छिन्दवाड़ा में ख़ुद को मुख्यमंत्री बनाने की व पुत्र को सांसद बनाने की , ख़ुद की मौजूदगी में अनोखी शपथ…” यह तो भावी , अवश्यं भावी से भी बढ़कर….“शपथभावी सीएम”।
वाह….
पार्टी नियम , परंपरा , पार्टी संविधान सब एक तरफ़….
“वर्ष 2023 के लिये छिन्दवाड़ा में ख़ुद को मुख्यमंत्री बनाने की व पुत्र को सांसद बनाने की , ख़ुद की मौजूदगी में अनोखी शपथ…”
यह तो भावी , अवश्यं भावी से भी बढ़कर….
“शपथभावी सीएम” pic.twitter.com/gavPKJHs9q
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 22, 2023
आपको बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर कमलनाथ पर जमकर हमला बोला था। वहीं अब छिंदवाड़ा के गढ़ को बचाने के लिए कांग्रेस की इस अजब पहल को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।