नेता प्रतिपक्ष को लेकर कमलनाथ ने खेला ये कार्ड, बनी इस नाम पर सहमति, जल्द होगा ऐलान
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पीसीसी चीफ के अलावा नेता प्रतिपक्ष का पद संभाल रहे हैं। जल्द ही वह इस पद से मुक्त हो सकते हैं। जिसके लिए नए नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा अनिवार्य होगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के लिए प्रस्तावित नामों में से एक नाम पर अपनी सहमति दर्ज कर दी हैं। वहीं, मध्यप्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू हो रहा हैं। माना जा रहा है कि इससे पहले कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर सकती हैं।
बता दे की विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के लिए पूर्व मंत्री बाला बच्चन के अलावा डॉक्टर गोविंद सिंह, उमर सिंगार और जीतू पटवारी के नाम शामिल थे। जिनमें से अब कमलनाथ ने आदिवासी कार्ड खेलते हुए बाला बच्चन के नाम पर सहमति जताई हैं। बाला बच्चन कमलनाथ के करीबी माने जाते हैं। वही 2013 से 2018 तक बाला बच्चन कांग्रेस विधायक दल के उप नेता की भूमिका भी निभा चुके हैं।
इतना ही नहीं कांग्रेस सरकार बनने में आदिवासी समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। यही कारण है कि कमलनाथ भी अपने कार्यकाल में आदिवासियों के हित में लगातार फैसले लेते रहे हैं। चर्चा यह भी थी कि हाईकमान भी आदिवासी विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहता था।
हालांकि कांग्रेस के कुछ विधायकों ने उमर सिंगार पर अपना भरोसा जताया हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह और जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष की दौड़ से लगभग बाहर हो गए हैं। जबकि बाला बच्चन और उमर सिंगार अभी नेता प्रतिपक्ष की रेस में आगे चल रहे हैं।
लेकिन, सूत्रों की माने तो प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं ने बाला बच्चन के नाम पर सहमति दी है। माना जा रहा है की जल्द ही नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान होगा।