इंदौर:- चुनाव जीतने के लिए जो बन पड़ेगा करेंगे! भाजपा के इस कलश यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग मिल जाए तो बताएं….

इंदौर:- चुनाव जीतने के लिए जो बन पड़ेगा करेंगे! भाजपा के इस कलश यात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग मिल जाए तो बताएं….
इंदौर/गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश (MP)में उपचुनाव (By-Election) होने वाले हैं. जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी(BJP) और कांग्रेस ने पूरी तैयारी बना ली है. जनता को प्रलोभन देने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाये जा रहे हैं.
वोट की ख़ातिर यह पार्टियां कुछ भी करने को तैयार हैं… भाजपा प्रायोजित कलश यात्रा में सोशल डिसटेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गई. यहां तक कि कई लोगों ने कलश यात्रा के दौरान मास्क भी नहीं पहने थे… और यही भाजपा सरकार ने हाल ही में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने को लेकर मामला दर्ज किया था..
अब इस कलश यात्रा के दौरान जो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई है उसका जिम्मेदार कौन है? और क्या सरकार इन लोगों पर मामला दर्ज नहीं कराएगी?
इंदौर के सांवेर सीट पर भी उपचुनाव होने हैं. और वोट पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी आस्था के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रही है..
अब देखना यह होगा कि क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर मामला दर्ज कराते हैं या नही…..?