ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में जलाया दीपक, ट्वीट कर साधा निशाना
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में जलाया दीपक, ट्वीट कर साधा निशाना
पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में पूरे देशवासियों से अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर की लाइट बंद करके दीपक जरुर जलाए। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने दिल्ली स्थिति आवास में दीपक जलाया।साथ ही ट्वीट करते हुए उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना ही उस पर तंज भी कंसा है।
क्या लिखा सिंधिया ने
India successfully observed #9MIN9PM . Proud and overwhelmed by the show of solidarity today.
Ps. No #grid failure.— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 5, 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा भारत ने # 9MIN9PM का सफलतापूर्वक आयोजन किया। एकजुटता के प्रदर्शन से मैं गर्व अभिभूत करता हूं। इस दौरान कोई ग्रिड भी नहीं फेल हुई। बता दें कि 9 मिनट लाइट बंद करने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा था कि अगर देश में एक साथ लाइट बंद होगी तो ग्रिड फेल हो जाएगी।