सभी खबरें
गोवा से लौट रहीं दीपिका, घर के बाहर सुरक्षा मजबूत
नई दिल्ली/ड्रग्स मामले में NCB का समन मिलने के बाद दीपिका पादुकोण है काफी घबराई हुई नजर आ रही थी दीपिका ने अपने परिवार वालों और लीगल टीम से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत की थी और मामले से संबंधित वकील से बात भी की थी.
ड्रग्स केस में दीपिका का नाम आना काफी चौंकाने वाला था दीपिका पादुकोण और बाया रोड मुंबई पहुंच सकती है जाहिर है दीपिका ने एसीबी के नोटिस का जवाब देते हुए बताया है कि वह कल पूछताछ में शामिल होंगी जिसके चलते उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ड्रग्स केस दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी.
ड्रग्स केस में दीपिका का नाम सामने आते ही हलचल तेज हो गई थी कौन कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थी माल है क्या अब दीपिका को एनसीबी के सवालों से गुजरना होगा.