बड़वानी : आबकारी विभाग ने दबिश देकर जप्त की 85 लीटर महुआ शराब एवं 70 पाव व्हीस्की मदिरा
आबकारी विभाग ने दबिश देकर जप्त की 85 लीटर महुआ शराब एवं 70 पाव व्हीस्की मदिरा
बड़वानी हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – आबकारी विभाग ने जिले के विभिन्न ग्रामो में दबिश देकर 85 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 48 पाव प्लेन देशी मदिरा तथा 22 पाव व्हीस्की मदिरा सहित 660 लीटर महुआ लहान जप्त किया है, साथ ही 12 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 45 हजार 152 रूपये आंका गया है।
आबकारी अधिकारी ममता भवेल से प्राप्त जानकारी अनुसार आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम धमनई, सजवानी खम्ब, सिन्दीखोदरी, नवलपुरा, सजवाय, खेतिया, बुदगाॅव, गोईबाकी, झोपाली, निवाली, मोरगुन के विभिन्न स्थानो पर उक्त कार्यवाही की है।
आबकारी अधिकारी ममता भवेल ने बताया कि इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक कमलेश बामनिया, कपिल कुमार मांगोदिया, आरक्षक प्रदीप भावसार, महेशकुमार गुप्ता, इरफान अली, हुकूमचन्द्र पाटीदार, सुदेश आचार्य, राजेन्द्र जायसवाल, रमेश जारोया, विजय चन्देल का सराहनीय सहयोग रहा। उन्होने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्यवाही सत्त चालू रहेगी ।