बड़वानी : ट्रायसिकल पाकर खिल उठा पूजा सोलंकी का चेहरा, अब उन्हें अधिकारी बनने से नही रोक पायेगी कोई समस्या
खुशियों की दास्ता:-
बड़वानी : ट्रायसिकल पाकर खिल उठा पूजा सोलंकी का चेहरा,
अब उन्हें अधिकारी बनने से नही रोक पायेगी कोई समस्या
बड़वानी हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – शिक्षा का महत्व क्या है, यह बड़वानी की रहवासी कुमारी पूजा सोलंकी बहुत अच्छी तरह से जानती है। इसलिये जब उसे ‘‘ गरीब कल्याण सप्ताह ‘‘ के तहत अतिथियों ने ट्रायसिकल भेंट की, तब उनका चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्होने बड़े आत्मविश्वास से बताया कि अब वह एमपी पीएससी की अपनी इन्दौर की कोचिंग और अच्छी तरह से कर अपनी मंजिल अवश्य प्राप्त कर लेगी
ग्राम झोपाली की एमए पास कुमारी पूजा सोलंकी को जैसे ही सामाजिक न्याय मंत्री प्रेमसिंह पटेल के प्रतिनिधि बलवन्तसिंह पटेल ने ट्रायसिकल वितरित की, वैसे ही पूजा के चेहरे की रंगत खुशी के कारण बदल गई । उसने बड़े आत्मविश्वास से बताया कि वह पोलीटीकल साइंस से एमए पास है और एमपी पीएससी की तैयारी इन्दौर में रहकर कोचिंग के माध्यम से कर रही है।
अपने रूम से कोचिंग सेंटर तक आने – जाने में उसे अत्यधिक परेशानियों का सामना करते हुये अपने साथियों के उपर निर्भर रहना पड़ता है। अगर एक भी साथी किसी दिन कोचिंग नही जाता तो वह भी चाहकर कोचिंग नही जा पाती । किन्तु अब ट्रायसिकल मिल जाने के कारण उनकी यह समस्या दूर हो जायेगी। जिसके कारण वे और अच्छी तरह से अपनी कोचिंग कर बचपन से देखा हुआ अधिकारी बनने का सपना पूरा कर पायेंगी ।