सुरक्षित नहीं है पत्रकार!कमलनाथ हो या शिवराज पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट कहां है ?

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी अब पत्रकार सुरक्षित नहीं है….. देश के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन पत्रकारों पर हमले होते हैं चाहे वह राजनैतिक हमले हो या फिर किसी और के द्वारा।
नवदुनिया के ब्यूरो हेड धनंजय प्रताप सिंह पर बदमाशों ने रॉड से हमला किया। सिर में 8 टांके के साथ पैर एवं हाथ में भी गंभीर चोट आई है।
बहते खून के बीच एफआईआर के लिए भी थाने में डेढ़ घंटे बैठाया गया।
पत्रकार पर हमले की यह घटना बेहद निंदनीय है, अब राजधानी में भी पत्रकार सुरक्षित नही हैं, प्रदेश में सरकार बदल रही है, राजनीति चरम पर पहुंच रही है,, पर जनता और उच्च कुर्सी पर आसीन राजनेताओं को जोड़ने वाली कड़ी यानी पत्रकार अब प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी असुरक्षित है जहां पर सभी मंत्री निवास करते हैं…. पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट की हर सरकार में बात की जाती है.. पर किसी भी पत्रकार को अभी तक प्रोटेक्शन प्राप्त नहीं है…
कमलनाथ हो या शिवराज पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट आखिर कहां है ?
तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर धनंजय प्रताप सिंह के ऊपर हमले को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.. राजनीति करने में या राजनेता यह भी नहीं देख रहे हैं कि उनकी इस ओछी राजनीति के बीच ना तो कोई निर्णय सही प्रकार से लिए जा रहे हैं, ना ही कोई काम ढंग से हो रहा है और राजधानी में अपराध का असर निरंतर बढ़ते जा रहा है…
कमलनाथ ने ट्वीट कर धनंजय प्रताप सिंह के लिए सुरक्षा की मांग की है.
जानिए कमलनाथ ने ट्वीट में क्या कहा:-
वरिष्ठ पत्रकार व नवदुनिया के ब्यूरो हेड श्री धनंजय प्रताप सिंह पर हुई हमले की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय।
शिवराज सरकार में आख़िर कौन सुरक्षित है ?
कल ही राजधानी में शराबखोरो द्वारा दो छात्रों की निर्मम हत्या और आज एक पत्रकार पर हमला ?
कल ही मुख्यमंत्री ने क़ानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये और आज यह घटना ख़ुद सवाल खड़े कर रही है ?
इस घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही हो , श्री धनंजय प्रताप सिंह को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जावे।
https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1279710496833273857?s=19
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा(PC Sharma) ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश से इस तरह की खबरों से अख़बार भरे पड़े है,जंगलराज की शुरुआत है॥
https://twitter.com/pcsharmainc/status/1279738477618147328?s=19