सभी खबरें
रतलाम:- सिरफिरे ने दिनदहाड़े दुल्हन की गला रेत कर की हत्या

रतलाम:- दुल्हन अपनी शादी के मंडप तक अभी पहुंची ही नहीं थी कि उसकी उससे पहले की हत्या कर दी गई…. आज रतलाम के जावरा में दिनदहाड़े दुल्हन की गला रेतकर हत्या कर दी गई… बता दें कि दुल्हन ब्यूटी पार्लर में मेकअप करवाने गई थी | इसी दौरान एक सिरफिरे शख्स ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर धारदार हथियार से दुल्हन के गले पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी..
हत्या करने की अभी मुख्य वजह सामने नहीं आई है… स्थानीय लोगों द्वारा ऐसा भी कहा जा रहा है कि सिरफिरा अपराधी पूर्व में युवती से प्रेम करता हो और युवती की शादी की बात सुनकर उसने उसकी हत्या कर दी हो……
हालांकि अभी इस मामले में पूरा खुलासा नहीं हो पाया है पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी हुई है…