JNU Live : कौन थे वो नकाबपोश? 100 घंटे बीते कोई गिरफ़्तारी नहीं, थोड़ी देर में JNU छात्रों का मार्च
नई दिल्ली – दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बीती 5 जनवरी को हुई हिंसा के खिलाफ आज भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। दिल्ली पुलिस उन गुंडों को अब तक नहीं पकड़ पाई है जिन्होंने कैंपस में घुस कर तोड़फोड़ की, साथ ही शिक्षकों और छात्रों पर हमला किया। आज टीचर और स्टूडेंट इस हिंसा के खिलाफ एसोसिएशन मार्च निकालेंगे। ये मार्च जंतर मंतर तक जाएगा। वहीं, इस प्रदर्शन से पहले JNU कैंपस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।
छात्रों और शिक्षकों का दल सुबह 10 बजे से जेएनयू के गंगा ढाबा में इकट्ठा होना शुरू हो चूका हैं। जहां से यह सब बसों से मंडी हाउस पहुंचेंगे। मंडी हाउस से सुबह 11 बजे मार्च शुरू होगा। बता दे कि छात्र और शिक्षक जेएनयू को वीसी को हटाने की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इस हिंसा को बीते हुए 100 घंटे हो चुके हैं। लेकिन गुनहगारों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी हैं। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की काफी किरकिरी हो रहीं हैं। पुलिस अहम सुराग हाथ लगने का दावा तो करती है लेकिन 4 दिन बाद भी हमलावरों की पहचान ना होना इसका सबूत है कि उनके दावे सिर्फ दावे हैं।
इसके साथ ही सवाल यही उठ रहे है कि वो नकाबपोश कौन थे, और कैसे यूनिवर्सिटी में दाखिल हुए।