इंदौर:- सभी प्रशासनिक अधिकारी भाजपा के हैं "नौकर", शर्म "करो" आप सब के जनविरोधी बर्ताव को भूलेंगे नहीं :- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी का भाजपा पर निशाना, कहा प्रशासनिक अधिकारियों को करना चाहिए शर्म
बने हुए हैं भारतीय जनता पार्टी के नौकर
सिंधिया को बताया ब्लैकमेलर
इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव:- जीतू पटवारी ने आज इंदौर पहुंचकर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ पूरे प्रशासनिक अमले पर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों को जीतू पटवारी ने सरकार का नौकर कहां है. पटवारी ने कहा कि यह सभी बस सैल्यूट मारते हैं. सरकार के चमचे हैं पर आप लोग अपनी की हुई चीजों को मत भूलेगा चाहे वह कोई बड़ा अधिकारी हो या किसी थाने का टी आई एस आई, या फिर कोई भी आईजी डीआईजी हो..
भाजपा सरकार का नौकर बन कर आप सब जनता की सेवा क्या करेंगे?
इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को जीतू पटवारी ने ब्लैकमेलर बताया जिस पर मंत्री तुलसीराम सिलावट भड़क गए और जीतू पटवारी को मर्यादा में रहकर बोलने की सलाह दी.