सभी खबरें

ICC ODI Ranking : क्यों गिरी जसप्रीत बुमराह की रैंकिंग?

* आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे बुमराह
* जसप्रीत बुमराह की वापसी कमल नहीं दिखा पाई

भारत-न्यूजीलैंड (Bharat vs NewZeeland ) के बीच हुई वन डे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी कोई असर नहीं दिखा पाई। भारत ने कीवीयों से यह सीरीज 0-3 से गँवा दी। न्यूज़ीलैंड में खेली गयी इस सीरीज में बुमराह एक भी विकेट नहीं ले पाए। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बुमराह की रैंकिंग पहले स्थान से खिसककर दूसरे पर आ चुकी है।

बुधवार को जारी गेंदबाजों की ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान से हटकर अब दूसरे स्थान पर आ चुके हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और इसी के साथ वो नंबर 1 रैंकिंग खो चुके है। 26 साल के जसप्रीत बुमराह दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं।

30 साल के ट्रेंट बोल्ट(Trent Boult) एक स्थान का फायदा पाने के बाद अब पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं। बोल्ट न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं। बोल्ट के 727 जबकि बुमराह के 719 अंक हैं। 18 साल के अफगान ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान 701 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बरक़रार रहे।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी नंबर1 रैंकिंग पर कायम रहे। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में विराट 51, 15, और 9 रन की पारी ही खेल पाए थे। कोहली 869 और रोहित शर्मा 855 अंको के साथ पहले व दूसरे स्थान पर कायम रहे। रोहित चोटिल होने के कारण वन डे सीरीज में नहीं खेल पाए थे।     

न्यूज़ीलैंड के खिलाडी रॉस टेलर भारत के विरुद्ध प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ और 828 अंको के साथ चौथे स्थान पर रहे। जबकि पाकिस्तान के बाबर आज़म 829 अंको से तीसरे स्थान पर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button