जम्मू-कश्मीर में 2g स्पीड के साथ सोशल मीडिया से हटा प्रतिबंध
जम्मू-कश्मीर में 2g स्पीड के साथ सोशल मीडिया से हटा प्रतिबंध
साल 2019 में अनुच्छेद 370 को कमज़ोर करने के बाद इंटरनेट और सोशल मीडिया को जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद बुधवार यानि कि 4 मार्च 2020 को जम्मू और कश्मीर में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया. लेकिन इंटरनेट की स्पीड अभी भी 2G ही रहेगी. बीते साल पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया था कई शर्तों के साथ इसी साल 25 जनवरी को जम्मू और कश्मीर में इंटरनेट सेवा शुरू की गई है लेकिन स्पीड 2G ही रखी गई. इंटरनेट सेवा शुरू किये जाने के साथ एक शर्त यह भी थी कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध बना रहेगा और साथ ही कुछ चुनिंदा वेबसाइट्स ही खुलेंगी. आज जब जम्मू और कश्मीर में सोशल मीडिया को चालू किये जाने का आदेश आया तो यह बेशक कश्मीर में रह रहे लोगों के लिए राहत की बात रही. साथ ही इस आदेश में किसी चुनिंदा वेबसाइट का भी ज़िक्र नहीं है. इससे पहले अधिकारियों की तरफ़ से जो आदेश आया था उसमें सिर्फ़ 16सौ वेबसाइट्स के ही एक्सेस को मान्यत दी गई थी. हालांकि सोशल मीडिया को चालू तो ज़रूर कर दिया गया है लेकिन उसके इस्तेमाल को लेकर कुछ नियम व शर्तें भी हैं… इंटरनेट की स्पीड 2G ही रहेगी जबकि पोस्टपेड सिम कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए इंटरनेट पर एक्सेस बना रहेगा. वहीं दूसरी ओर प्री-पेड सुविधा के लिए इंटरनेट तब तक उपलब्ध नहीं होगा जब तक की सारे वेरिफ़िकेशन ना हुए हों. ये वेरिफ़िकेशन ठीक वैसे ही होंगे जैसे किसी पोस्ट पेड कनेक्शन के लिए किये जाते हैं. जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि ये नियम और शर्तें आने वाले 17 मार्च तक लागू रहेंगी और इनमें इस दौरान संशोधन भी किया जा सकता है.