सभी खबरें
जयपुर :- ब्यूना विस्टा रिज़ॉर्ट में हुई कांग्रेस की बड़ी बैठक, स्थिति संभालने हरीश रावत और मुकुल वासनिक आ सकते है वापस भोपाल
जयपुर /भोपाल :- जयपुर में एमपी कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई है दरअसल दो रिसॉर्ट में विधायक रुके हुए हैं। ब्यूना विस्टा रिज़ॉर्ट में यह बड़ी बैठक की गई।
विधायकों की बैठक हरीश रावत और मुकुल वासनिक के साथ हुई है। हरीश रावत और मुकुल वासनिक ने विधायकों से अपील की है कि मनोबल अपना हमेशा ऊंचा रखें। आने वाले समय में जो भी होगा अच्छा ही होगा मुकुल वासनिक कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार हैं वहीं हरीश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे हैं और मंझे हुए राजनीतिज्ञ दोनों को सभी विधायकों को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है और विधायकों से बात कर लगाता रणनीति बनाने की तैयारी की जा रही है।
सभी विधायक ट्री हाउस और ब्यूना विस्टा रिज़ॉर्ट में रुके हैं लंच के दौरान यह ख़ास बैठक हुई।