जनऔषधि लाभार्थी की आवाज़:- मोदी जी मैंने ईश्वर को तो नहीं देखा पर ईश्वर के रूप में आपको देखा है, मोदी हुए भावुक
- जनऔषधि योजना दिवस पर विशेष
- लाभार्थी ने जनऔषधि योजना से बोलना सीखा
- अपनी नई आवाज़ में किया पीएम को धन्यवाद ज्ञापन
- पीएम हुए भावुक
नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- आज प्रधानमंत्री द्वारा जनऔषधि योजना की शुरुआत की गई थी। जनऔषधि योजना से देश के कोने कोने में गरीबों को लाभ हुआ। सरकार का प्रयास है कि देश में लोगों को मेडिकल सुविधा के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े।
इसलिए देशभर में Health and Wellness Center बनाए जा रहे हैं, नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, जिससे देश में मेडिकल सीटों में भी बढ़ोतरी हो रही है।
इसी बीच जनऔषधि की एक लाभार्थी की बातों ने प्रधानमंत्री को भावुक कर दिया।
“मैंने ईश्वर को नहीं देखा, पर ईश्वर के रूप में मोदी जी को देखा है”
लाभार्थी की बात सुनकर भावुक हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #JanJanTakJanAushadhi pic.twitter.com/bOKFdpdCix
— BJP (@BJP4India) March 7, 2020 “>http://
“मैंने ईश्वर को नहीं देखा, पर ईश्वर के रूप में मोदी जी को देखा है”
लाभार्थी की बात सुनकर भावुक हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी #JanJanTakJanAushadhi pic.twitter.com/bOKFdpdCix
— BJP (@BJP4India) March 7, 2020
लाभार्थी पहले बोल नहीं पाती थी पर जनऔषधि से उसने बोलना सीखा। और आज अपनी आवाज़ में उसने प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया।
लाभार्थी ने कहा ” मोदी जी मैंने ईश्वर को नहीं देखा पर ईश्वर के रूप में आपको देखा है। और उसकी आँखों से ख़ुशी के आंसू थम न सके।
देश के प्रधानमंत्री लाभार्थी की बातें सुनकर भावुक हो उठे और उनकी आँखें भी नम हो गईं।