सभी खबरें

पिपरिया :- देह दान करने वालों का हुआ सम्मान, राष्ट्र हित में विशेष पहल

 पिपरिया से विशेष संवाददाता हर्षित शर्मा की रिपोर्ट :- शासकीय सिविल अस्पताल पिपरिया में युवा बेरोजगार एकता कल्याण समिति द्वारा समाज में मिसाल पेश करते हुए अपना देह अंगदान नेत्रदान करने वालों का सम्मान किया गया ।
अंगदान करने वालों में भगत सिंह वार्ड निवासी हेमा पवार, इतवारा बाजार निवासी समाजसेवी असरफ खान उर्फ शब्बा चाचा, शोभापुर रोड निवासी व्यवसाई नारायण साहू, अंबेडकर वार्ड निवासी युवा सूरज माहर, ग्राम सहलवाड़ा निवासी ग्रहणी लक्ष्मी सुखद, एवं विवि गिरी वार्ड निवासी सुमन राजपूत ने आगे आते हुए देहदान करने का संकल्प लिया।
डॉ ए के अग्रवाल ने कहा कि- देश भर मेडिकल इंस्टीट्यूट भी बड़ी मात्रा में खुल रहे है, छात्रों को प्रैक्टिकल अध्यन करने के लिए भी मानव शरीर की जरूरत होती है इसलिए भी देह दान करना चाहिए ।

युवा सामाजिक कार्यकर्ता हर्षित शर्मा ने बताया भारत मे प्रति वर्ष 4 लाख लोगों की मौत समय पर अंग नही मिलने से होती है।


130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले भारत मे अंग दान करने वालो का प्रतिशत केवल 0.8% है ।
भारत मे अब भी अंग दान के प्रति जागरूकता की भारी कमी है।
लोगो को यह समझना होगा कि उनका शरीर का हर अंग किसी न किसी की जिंदगी बचा सकता है ।
इस तरह के आयोजनों से ही सामाजिक जागरूकता संभव है साथ मे अपने आसपास के लोगो से ही दूसरे प्रेरित होते है ।

 

कार्यक्रम का संचालन कर रहे अखिलेश गढ़वाल अर्जुन शर्मा ने बताया कि युवा बेरोजगार एकता कल्याण समिति समाज में स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार को लेकर सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम पिछले डेढ़ वर्षो से चला रही है उसी के तहत यह कार्यक्रम आज पिपरिया में आयोजित किया गया जिसमें अपना अंग और नेत्रदान करने वाले सामाजिक लोगों का  स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बीएमओ डॉक्टर ए के अग्रवाल, डॉ सोडानी, समाजसेवी अरुणा जोशी नीलम पचौरी राजन गोदानी, आदि समाज सेवी नागरिक गण मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button