जबलपुर कलेक्टर : आम लोग सर्वे दल को दें सही जानकारी

आम लोग सर्वे दल को दे सही सही जानकारी
कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन का किया भ्रमण
किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर लोगों के सर्वे का लिया जाएगा
जबलपुर
कलेक्टर भरत यादव ने शुक्रवार की दोपहर लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक कन्टेनमेन्ट जोन का भ्रमण किया और यहाँ किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों के किये जा रहे स्वास्थ सर्वे का जायजा लिया । कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे ।
यादव ने इस दौरान लोगों से किल कोरोना अभियान में उनके घर आ रहे सर्वे दलों को पूरी और सही-सही जानकारी देने के अनुरोध किया । उन्होंने सर्वे दल को प्रत्येक घर और हर व्यक्ति तक पहुँचने के निर्देश दिये हैं और कोरोना के सन्दिग्ध मरीजों के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और मौसमी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को भी चिन्हित करने की हिदायत दी है ।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्वे छूटना नहीं चाहिये । यादव ने गढ़ा फाटक कन्टेनमेंट जोन के भ्रमण के दौरान लोगों को कोरोना एवं मौसमी बीमारियो से बचने के उपायों के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिये हैं । उन्होंने कन्टेनमेन्ट जोन में आयुष विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर लोगों को काढ़ा वितरित करने के निर्देश भी दिये हैं। यादव ने इस अवसर पर लोगों से चर्चा करते हुये कोरोना वायरस के संक्रमण से मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग सहित सभी सावधानियां बरतने की सलाह भी दी ।