कमलनाथ ने सिंधिया को बताया शादी में नाचने वाला घोड़ा।।।

कमलनाथ ने सिंधिया को बताया शादी में नाचने वाला घोड़ा।।।
मध्य प्रदेश की सियासत में शेर के बाद घोड़े की एंट्री ॥
मध्यप्रदेश में जहाँ कल शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ ,वहाँ दूसरी तरफ़ दिग्गज नेताओं के बयानों में भी विस्तार होने लगा। ..
ग़ौरतलब है कल मंत्रिमंडल के बाद ,कांग्रेस के बागी ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया जिसमे उन्होंने कहा -“कमलनाथ जी औऱ दिग्विजय सिंह जी आप दोनों सुन लीजिये ….. टाइगर अभी ज़िंदा हैं “। ….
कमलनाथ ने सिंधिया को बताया शादी में नाचने वाला घोड़ा
अब सिंधिया का पलटवार करते हुए ,मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रतलाम यात्रा के दौरान पत्रकारों से ज्योतिरादित्य सिंधिया के “टाइगर अभी ज़िंदा हैं “
के बयान पर प्रतिक्रिया ली ,जिसपर कमलनाथ ने कहा कि -ये जो टाइगर हैं वो सर्कस वाला टाइगर है। ..
औऱ घोड़े भी कई प्रकार के होते है…..
कमलनाथ ने कहा- “टाइगर जिंदा हैं… पेपर टाइगर जिंदा हैं ….देखिए ..अपने देश में भी कई प्रकार के घोड़े भी होते हैं ..एक शादी में नाचने वाला घोड़ा …जो कि सज-धज करकर शादी में नाचने जाता हैं… औऱ दूसरा रेस में दौड़ने जाता हैं ….उसी प्रकार कई प्रकार के टाइगर भी होते हैं.” …
मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री (कमलनाथ)
उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी के दिग्गज सिधिया को शादी में नाचने वाला घोड़ा कह दिया …..
जिससे मध्यप्रदेश की सियासत में बयानों को लेकर .वार -प्रतिवार शुरू हो गया है | …..