जबलपुर : लूट की वारदातों के बाद मोटरसाइकिल से रीवा भागने की फिराक में थे शातिर लुटेरे भाई, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
जबलपुर : लूट की वारदातों के बाद मोटरसाइकिल से रीवा भागने की फिराक में थे शातिर लुटेरे भाई, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
- आधारताल और पनागर में एक ही दिन में हुई लूट की वारदातों के साथ गोहलपुर और विजय नगर में हुई लूट की वारदात को दिया था अंजाम
- छीनी हुई सोने की एक लॉकेट सहित तीन लॉकेट और दो गुरिया, कीमती रूपए 100000 एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
जबलपुर के अधारताल और पनागर क्षेत्र में एक ही दिन में हुई लूट की वारदातों के अलावा गोहलपुर और विजय नगर थाने में हुई लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरे भाइयों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। लूट की वारदातों को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे भाई मोटरसाइकिल से रीवा भागने की फिराक में थे। जिसे पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने भागने से पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीनी हुई सोने की एक लॉकेट सहित तीन लॉकेट और दो गुरिया, कीमती रुपए 100000 एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की है।
एक ही दिन में लूट की दो वारदातों को दिया था अंजाम
मालूम रहे कि अधारताल थाना क्षेत्र में 23 फरवरी को इंद्रलोक कॉलोनी पटेल नगर निवासी महिला के गले में झपट्टा मारकर सोने का लॉकेट की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी तर्ज पर पनागर में एक और महिला के गले से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने सोने का मंगलसूत्र गले से खींच कर लूट कर ले गए थे दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था।
सीसीटीवी फुटेज और हुलिए से पुलिस पहुंची आरोपियों तक
घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित की। इस बीच 3 मार्च को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि दो लड़के जो पूर्व में भी लूट की वारदात में पकड़े गए थे दोनों का हुलिया पनागर और अधारताल में हुई लूट की वारदातों से मिलता जुलता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शोभापुर ब्रिज के पास दोनों को दबोच लिया।
मोटरसाइकिल से भागने की फिराक में थे रीवा, लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा
दोनों के नाम पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम समर और सुरेंद्र (32) और विनोद उर्फ पप्पू (24) निवासी लाल माटी चांदमारी तलैया घमापुर बताया। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने आधार ताल और पनागर में हुई लूट की वारदात के अलावा वर्ष 2018 में विजय नगर क्षेत्र के महाराष्ट्र बैंक साईं मंदिर के पास और कुछ दिन पहले त्रिमूर्ति नगर में अघोरी बाबा मंदिर के पास महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र खींच कर भागना स्वीकार किया । आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने की एक चेन लॉकेट लगी हुई,तीन लॉकेट, दो गुरिया और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
शातिर अपराधी है दोनों लुटेरे भाई
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी शातिर आपराधिक प्रवृत्ति के हैं समर के खिलाफ घमापुर थाने में हत्या सहित छह अपराध और विनोद और पप्पू के खिलाफ लूट सहित 10 अपराध शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है।