जबलपुर आयुध निर्माणी खमरिया में एजीएम का स्टेनो निकला पॉजिटिव
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में डिफेंस सेक्टर को भी अपनी गिरफ्त में लेने के बाद कोरोना संक्रमण अब अधिकारियों के केबिन तक में जा पहुँचा है। आयुध निर्माणी खमरिया के एजीएम प्रशासन के स्टेनो पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव पाए गए।
रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों में हड़कंप है, तकरीबन आधा दर्जन अफसर एक हफ्ते के क्वारंटीन पीरियड में चले गए हैं। ओएफके महाप्रबंधक ने तत्काल एहतियाती कदम उठाते हुए संपर्क में आए अधिकारियों को होम आइसोलेशन में जाने के आदेश निकाले हैं। जानकारों का कहना है कि अपर महाप्रबंधक के कार्यालय में आउट सोर्सिंग के जरिए स्टेनो कार्यरत है। पिछले दिनों हल्के लक्षण आने के साथ ही उनका टेस्ट कराया गया।
स्टेनो के कक्ष कमरा नंबर 45 को सेनिटाइज करने के बाद सील कर दिया गया है। प्रशासन ने सभी अधिकारियों को सलाह भी दी है कि इस दौरान यदि किसी भी प्रकार का लक्षण प्रतीत होता है तो आयुध निर्माणी खमरिया अस्पताल के माध्यम से सीधे जिला चिकित्सालय में संपर्क किया जाए।