जबलपुर : BJP नेता सहित 6 लोगों के खिलाफ SP ने घोषित किया 5-5 हज़ार का इनाम, आत्महत्या का है मामला
जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ा मामला सामने आया है जहां बीते 15 दिन पहले मेडिकल स्टोर संचालक सौरभ साहू को भाजपा नेता काके गूमर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मस्ताना चौक स्थित शॉप पर जमकर पीटा था। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। भाजपा नेता काके गूमर के अलावा कुछ अन्य आरोपियों की भी फोटो स्थानीय कैंट विधायक अशोक रोहाणी के साथ में दिखाई दे रही है जो कि सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।
बता दे कि इस पूरी घटना के बाद सौरव साहू ने ग्लानिवश अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सौरभ साहू ने आत्महत्या करने से पहले अपना एक सुसाइड वीडियो और सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें आरोपियों के द्वारा उसे प्रताड़ित करने का जिक्र किया गया था। वहीं, इस मामले के सभी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं।
इधर, फरार चल रहे भाजपा नेता सहित 6 आरोपियों के खिलाफ जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अब 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बता दे कि मेडिकल संचालक सौरव साहू की आत्महत्या को लेकर धारा 306 के तहत जिन आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित किया है वह है काकी गूमर, उदीप रील, डॉक्टर तरनजीत सिंह गुजराल, तेजिंदर सिंह लांबा, ऋषि साहू और डॉक्टर ऋषिता साहू का नाम शामिल है।
इसके अलावा इस मामले में एसपी ने एक टीम गठित की है जो फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। लेकिन ये सभी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।