सभी खबरें

सिहोरा :पॉजिटिव मामले हुए 210 ,एक्टिव 60 ,होम आइसोलेशन पर 50 ,प्रशासन की क्या है तैयारी ??

सिहोरा :पॉजिटिव मामले हुए 210 ,एक्टिव 60 ,होम आइसोलेशन पर 50 ,प्रशासन की क्या है तैयारी ??

  • लगातार बढ़ते मामलो को लेकर प्रशासन ने ये की है तैयारी 
  • सिहोरा सिविल अस्पताल में 10 ,वार्ड न 3 के छात्रावास में 100 और गोसलपुर PHC में 6 आइसोलेशन बेड किये तैयार 
  • रोज सामने आ रहे चार से पाँच नए मामलें ,फ़िर भी बाजार और सड़को पर नहीं हो रही भीड़ कम 

द लोकनीति डेस्क सिहोरा 
प्रदेश में उपचुनाव करीब है ,भोपाल में बैठी हुई सरकार और उनके अधिकारी उपचुनाव को लेकर बड़ी तैयारी में जुट गए है ,लेकिन फिलहाल प्रदेश की स्तिथि कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर लगातार बिगड़ती ही जा रही है।  आये दिन कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ ही रहा है लेकिन अब मध्यप्रदेश सरकार भी गोदी मीडिया की तरह चुप्पी साध चुकी है। शायद सरकार भी समझ गयी है कि हमसे न हो पायेगा और लगातार कोरोना के बढ़ते मामले प्रदेश के लिए गंभीर चिंता का विषय है। 

 संस्कारधानी जबलपुर में  कोरोना को लेकर हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे है ,तो वही सिहोरा तहसील भी इससे अछूती नहीं है 
पिछले एक सप्ताह के दौरान सिहोरा नगरीय क्षेत्र में कोरोना बम जैसे फटने के हालात बन गए है। रोजाना चार से पांच मामले सामने आ रहे है। पिछले दिनों यहां एक ही परिवार के 7 लोग एकसाथ कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद लगातार मामलों में इजाफ़ा देखा गया। प्रशासन ने वार्ड नंबर 10 को कन्टेनमेंट जोन बना दिया। लगातार मामलें सामने आने के बावजूद यहां बाजार और सड़को पर न तो भीड़ कम हो रही है और न ही कोविड के मामले। 
यहां कोरोना की दहशत को लेकर कुछ व्यापारी संघो ने बाजारों के रोकथाम के लिए प्रयास जरूर किये लेकिन व्यापारी वर्ग बाजार बंद करने को लेकर दो धड़ो में बट गया ,कुछ ने कहा जिन्दा रहे तो बाद में कमा ही लेंगे। 

ज़रा आंकड़ों में भी डाले एक नज़र। …… 


ब्लाक मेडिकल ऑफिसर (सिहोरा ) डॉ.दीपक गायकवाड़ के मुताबिक़ सिहोरा तहसील में 210 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है ,वही एक्टिव मामलो की संख्या 60 है। 50 लोग होम आइसोलेशन (35 से 36 सिहोरा नगर ,14 ग्रामीण क्षेत्र ) पर है। यदि कोरोना टेस्टिंग की बात की जाए तो तहसील में रोज़ाना 100 लोगों के सैंपलिंग हो रही है। वही 231 होम क्वारंटाइन चल रहे है। मार्च माह से अभी तक 4200 लोगो की सैंपलिंग की जा चुकी है। होम आइसोलेशन पर रहने वाले लोगो के घर के दरवाजो पर पोस्टर लगाकर उनपर सतत निगरानी रखी जा रही है। 

बढ़ते मामले, प्रशासन ने ये की है तैयारी। …. 
जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील की बात की जाए तो यहाँ पिछले 2 सप्ताह में कोरोना के मामले एकदम से बढ़ गए है जिसको लेकर लोगो में ख़ासा डर और भय का माहौल देखा जा रहा है। यही वजह है कि प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अमले ने सिहोरा सिविल हॉस्पिटल ,PHC गोसलपुर ,वार्ड नंबर 3 सिहोरा स्तिथ छत्रावास में 116 आइसोलेशन बेड तैयार कर लिए है। अब देखना यह होगा कि कोरोना को लेकर यहां प्रशासन की तैयारी कितनी कारगर साबित होगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button