सभी खबरें
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने लिया कोरोना मरीजों का जायजा
जबलपुर – संभागयुक्त श्री महेश चंद्र चौधरी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल मे भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिये वार्ड के भीतर लगे सभी 32 सीसीटीव्ही कैमरों की तस्वीरों को आज से हॉस्पिटल के प्रवेश द्वार पर लगी स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाने लगा है ।
इस सुविधा के शुरु हो जाने से अब कोरोना मरीज के परिजन कोविड वार्ड के भीतर की लाईव तस्वीरों को देख सकेंगे । इस स्क्रीन के माध्यम से परिजन अपने मरीज की स्थिति, वार्ड के भीतर की गतिविधियों , तथा मरीज को दिये जा रहे उपचार की सीसीटीव्ही कैमरों से ली गई तस्वीर को देख सकेंगे । पब्लिक डोमेन में सीसीटीव्ही की तस्वीरों को लाने से पारदर्शिता भी बनी रहेगी एवं मरीजों के परिजनों को भी संतुष्टि प्राप्त होगी ।