कोरोना संकट की इस घड़ी में आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने निगम प्रशासन संकल्पित-निगमायुक्त
जबलपुरl संकट की इस घड़ी में आम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम प्रशासन कृत संकल्पित है और इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा व्यापक कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन और दवा छिड़काव के साथ स्वच्छता के अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। उक्त आशय के उद्गार निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने व्यक्त किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे से ही नगर निगम द्वारा गठित टीमों के द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के घरों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाता है, इसके अतिरिक्त आसपास के क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाता है जिससे कि पूरे क्षेत्र को संक्रमण मुक्त किया जा सके। निगमायुक्त ने बताया कि उनके द्वारा गठित दल के सदस्यों द्वारा आकस्मिक रूप से सैनिटाइजेशन के कार्यों की जांच की जाती है एवं लापरवाही पाए जाने पर तत्काल ही संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। कोरोना महामारी और मौसमी बीमारियों से नागरिकों को राहत प्रदान करने नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है। जिसकी नियमित रूप से निगम आयुक्त द्वारा पर्यवेक्षण किया जा रहा है एवं समय-समय पर उनके द्वारा आकस्मिक जांच भी की जाती है। शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल कॉलेज भवनों, मलिन बस्तियों और हॉटस्पॉट इलाकों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने के अतिरिक्त सैनिटाइजेशन का कार्य भी निरंतर कराया जा रहा है। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने बताया कि संकट की इस घड़ी में नगर निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों के हित में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन के कार्यों के अतिरिक्त स्वच्छता एवं साफ सफाई के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। सड़कों, गली मोहल्लों, रहवासी क्षेत्रों, बाजारों एवं नाले नालियों की विशेष सफाई के लिए सभी संभागीय अधिकारियों एवं मुख्य स्वच्छता निरीक्षकों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सफाई के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम के सभी संभागीय अधिकारियों मुख्य स्वच्छता निरीक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मच्छरों के पनपने वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से दवा का छिड़काव कराने के निर्देश भी जारी किए गए हैं जिसके परिपालन में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन के अतिरिक्त दवाइयों के छिड़काव का कार्य व्यापक गति से चल रहा है।