रिश्तेदारी में करोड़ की ठगी :जबलपुर में मौसेरे भाई से होटल में पार्टनर बनाने के नाम पर ठगे 1 करोड़, मकान-दुकान बेचकर दी थी रकम
रिश्तेदारी में करोड़ की ठगी :जबलपुर में मौसेरे भाई से होटल में पार्टनर बनाने के नाम पर ठगे 1 करोड़, मकान-दुकान बेचकर दी थी रकम
- लार्डगंज थाने में दर्ज हुआ मामला
- बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा
- झांसे में फंसकर बेच दी दुकान व मकान
- पैसे मांगने पर की गई मारपीट
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
कलयुग में कहते है बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया ,यह मुहावरा आज बिल्कुल सही साबित हो रहा क्योंकि आजकल पैसे को लेकर अक्सर विवाद होते है ताज़ा मामला जबलपुर संस्कारधानी का है। जहाँ एक युवक को होटल की नई ब्रांच डालने और उसमें आधे का पार्टनर बनाने का झांसा देकर होटल संचालक ने मौसेरे भाई को एक करोड़ की चपत लगा दी। होटल के बिजनेस में पार्टनर के झांसे में फंसकर पीड़ित ने अपनी मकान व दुकान तक बेच दिया। दो साल बाद भी न तो उसे पार्टनर बनाया गया और न ही पैसे लौटाए गए। पीड़ित ने पैसे मांगे तो उलटे भाई ने उसके साथ मारपीट कर दी। मामले में लार्डगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा
जानकारी के अनुसार रसल चौक स्थित होटल शिखर पैलेस के संचालक भरतेश भारिल्ल उर्फ गज्जू और राजे जैन उर्फ पिंकी ने होटल की नई ब्रांच डालने मौसी के बेटे आदर्श कॉलोनी कछपुरा निवासी नीरज जैन से बात की। झांसा दिया कि एक करोड़ रुपए लगाने पर वह नए होटल में पार्टनर बना देगा। पूरा काम भी उसे ही देखना होगा। रसल चौक स्थित होटल शिखर पैलेस के मालिक भरतेश भारिल्ल के जबलपुर व भोपाल में बड़े स्तर पर कई कारोबार संचालित हो रहे हैं। वह बिल्डर का भी काम करता है।
झांसे में फंसकर बेच दी दुकान व मकान
नीरज जैन भरतेश भारिल्ल के झांसे में फंस गया। उसने अपनी सराफा की दुकान व मकान बेचकर एक करोड़ रुपए भरतेश भारिल्ल को दे दिए। इसके बाद नीरज जैन समय-समय पर भरतेश से होटल के संबंध में चर्चा करता रहा, लेकिन भरतेश हर बार बात को टाल देता था। दो वर्ष बीतने के बाद भी जब होटल का काम शुरू नहीं हुआ तो नीरज ने अपना रुपया वापस मांगा। इस पर भरतेश ने धमकाना शुरू कर दिया। राजेश जैन उर्फ पिंकी व पंकज गोयल से बात की तो उक्त दोनों भी भरतेश का पक्ष लेकर उसे धमकाने लगे। तीनों ने नीरज के घर पहुंच कर उसके साथ मारपीट भी की।