सभी खबरें

 मझौली :  रेत का अवैध परिवहन करते छोटा डम्फर जप्त

   मझौली :  रेत का अवैध परिवहन करते छोटा डम्फर जप्त
        हिरन नदी के टिकुरीघाट से भरकर लाई जा रही थी  रेत 
     द  लोकनीति डेस्क मझौली 
   मझौली तहसील के ग्राम बुडरई में राजस्व विभाग के अमले ने रेत का अवैध परिवहन करते छोटा डम्फर को जप्त किया है । तहसीलदार मझौली श्याम नन्दन चन्देले के मुताबिक रेत के अवैध परिवहन के मामले में जप्त किया गया वाहन (छोटा डम्फर ) एमपी 21 जी 2074 को उमरिया ढिरहा से बनखेड़ी मार्ग पर पूछताछ के लिये रोका गया था ।
 पूछताछ में ड्राइवर रज्जन चौधरी ने बताया कि वाहन को जीतेन्द्र नाम के व्यक्ति द्वारा विकास साहू  से किराये पर लिया गया था । वाहन से रेत हिरन नदी के टिकुरीघाट से भरकर लाई जा रही थी।  तहसीलदार मझौली के अनुसार रेत के अवैध परिवहन के इस मामले में वाहन सहित इसमें भरी सोलह सौ घन फुट रेत भी जप्त कर ली गई है तथा इसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है । रेत के अवैध परिवहन के इस मामले में मझौली थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button