जबलपुर : अमानक चावल आपूर्ति की आशंका ,प्रशासनिक अमले ने 3 गोदामों को किया सील देखें video…
जबलपुर : अमानक चावल आपूर्ति की आशंका ,प्रशासनिक अमले ने 3 गोदामों को किया सील देखें video…
- कृषि उपज मंडी स्थित राज्य भंडार गृह के गोदामों में कलेक्टर के निर्देश में आकस्मिक निरीक्षण
- गोदामों के भीतर रखे थे निजी फर्मो (मिलर्स) के स्टैक संदेह के आधार पर लिया गया जांच के दायरे में
देखें video..-https://www.facebook.com/1296317803760559/posts/3400922309966754/
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
केंद्र की फटकार के बाद एक्शन मोड में आई शिवराज सरकार : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर जब प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब माँगा गया कि कोरोना काल में मध्यप्रदेश में जानवरों से भी बदतर राशन क्यों वितरण किया जा रहा है ,दरअसल यह मामला मध्यप्रदेश के आदिवासी जिलों मंडला और बालाघाट से सामने आया जिसमे केंद्र की CAGL लैब ने यह रिपोर्ट जारी की थी। तो अब शिवराज सरकार आनन -फ़ानन में अपनी साख बचाते हुए भोपाल के खाद्य विभाग और सम्बंधित अधिकरियों को सख्त निर्देश देते हुए गोदामों को रखे निजी फर्मो (मिलर्स) के स्टैक चावल के सैंपलों की जांच के साथ सील कर दी है।
भोपाल के आदेशों के बाद जबलपुर कलेक्टर ने अमले को लगाया जांच में : इसी तर्ज़ पर जब भोपाल से उच्च अधिकारियो के निर्देश आये तो जबलपुर कलेक्टर ने भी अपने सभी प्रशासनिक अमले को गोदामों में रखे चावल के स्टैक की जांच और सील करने के फ़रमान जारी कर दिए। पीडीएस दुकानों से अमानक चाँवल की आपूर्ति की आशंका को रोकने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आज शुक्रवार की सुबह कृषि उपज मंडी स्थित राज्य भण्डार गृह निगम के गोदामों का प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान गोदामों के भीतर रखे निजी फर्मों ( मिलर्स ) के स्टेक को निगरानी में लेने तीन गोदामों को सील करने की कार्यवाही की गई । सँयुक्त कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में तहसीलदार प्रदीप मिश्रा, राज्य भण्डार निगम एवं सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे । कार्यवाही के दौरान गोदामों में रखे कुछ स्टेक को सन्देह के आधार पर जाँच के दायरे में भी लिया गया है ।
SDM करें अपने क्षेत्रों के गोदामों की जांच : मालूम रहे कि जबलपुर जिले में कृषि उपज मंडी के अलावा भारतीय खाद्य निगम से प्राप्त वर्गीकरण की सूची के आधार पर रिछाई, पाटन,सिहोरा , शहपुरा और भेड़ाघाट स्थित गोदामों में चावल का स्टैक रखा हुआ है । ऐसे में कलेक्टर ने सम्बंधित क्षेत्र के SDM को निर्देश दिए हैं कि वह गोदामों का निरीक्षण करें और स्टैक की जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पेश करें ।