जबलपुर जिला न्यायालय में कोरोना की दस्तक
जबलपुर जिला न्यायालय में कोरोना की दस्तक
भृत्य के पॉजिटिव निकलने पर एक न्यायधीश सहित पांच हुए क्वारन्टीन, 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले आए सामने
जबलपुर : मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से (शुक्रवार रात 8:00 बजे से शनिवार रात 8:00 बजे तक ) मिली जांच रिपोर्टों में कोरोना के 26 नये प्रकरण सामने आए हैं। कोरोना ने जबलपुर जिला न्यायालय में दस्तक दे दी है। जिला न्यायालय एक भृत्य के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एक न्यायाधीश सहित पांच लोग होम क्वारन्टीन हो गए हैं।
नये कोरोना संक्रमितों में लक्ष्मी परिसर कटंगा में शादी समारोह में शामिल हुए जीआरपी के इंस्पेक्टर एपीआर कालोनी कटंगा निवासी उम्र 51 वर्ष, एस ए एफ छठवीं बटालियन के दो कांस्टेबल उम्र 31 और 28 वर्ष, जिला न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सदर गली नम्बर-9 का निवासी उम्र 39 वर्ष, पूर्व में पॉजिटिव परिवार के सम्पर्क में आये आनन्द भवन कंचनपुर निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य 29 वर्ष की महिला और 15 एवं 16 वर्ष के बालक, पूर्व में मिले पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये छोटी बजरिया गढ़ा निवासी 39 वर्षीय पुरुष, उपहार फर्नीचर बाई का बगीचा शीतलामाई निवासी खारगांव कल्याण महाराष्ट्र से 7 जुलाई को लौटे 25 वर्ष की महिला और 51 साल का पुरुष, घड़ी चौक विजयनगर निवासी देवरी सागर से दोस्तों के साथ 3 जुलाई को लौटा 32 साल का व्यक्ति, होटल गुलजार में शादी समारोह में शामिल हुआ साठिया कुआँ हनुमानताल का 24 वर्ष का और तैय्यब अली पेट्रोल पंप के पास गिरनार अपार्टमेंट में रहने वाला 26 वर्ष का युवक, नरसिंह बिल्डिंग रानीताल निवासी दवा दुकान का संचालक उम्र 58 साल, शादी समारोह में शामिल हुए पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आये प्रेमनगर पोस्ट ऑफिस के पीछे गुप्तेश्वर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य 50 वर्ष की महिला और 15 साल का बालक एवं 24 वर्ष का युवक , उड़िया मोहल्ला निवासी सब्जी विक्रेता की पत्नी उम्र 25 वर्ष तथा केवट मोहल्ला वार्ड नम्बर 17 की निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता उम्र 55 वर्ष शामिल हैं । जबलपुर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 539 हो गई है । इनमें से 399 स्वस्थ हो चुके हैं और 14 की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में अब कोरोना के एक्टिव केस 126 हो गये हैं ।
चार नये कन्टेनमेन्ट जोन बने : एक से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने पर शहर में चार नये क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया गया है । नये बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में जाग्रति नगर अमखेरा रोड, शांति नगर दमोह नाका, आनंद नगर कंचनपुर और छोटी बजरिया आनंद कुंज गढ़ा शामिल हैं । जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाने का आदेश आज जारी कर दिया है ।