सभी खबरें

जबलपुर : मेडिसिटी हॉस्पिटल पर परिजनों का हंगामा, कहा वसूले पूरे पैसे, बरती लापरवाही, हुई मौत

मध्यप्रदेश/जबलपुर – मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। प्रदेश में पहले ही कोरोना का आंकड़ा 1 लाख (1 Lakhs) को पार कर चुका हैं। जबकि मौत का सिलसिला भी जारी हैं।

हालही में एक मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से सामने आया हैं। जहां एक निजी अस्पताल मेडिसिटी हॉस्पिटल (Medicity Hospital) में गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बढ़ता हंगामा देख पुलिस (Police) वहां पहुंची और स्तिथी को काबू में किया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, लकडगंज निवासी विशाल बैंड के संचालक विशाल मावजी को कोविड (Covid) के इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया था। जंहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। और जमकर हंगामा किया।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उनके मरीज के इलाज के नाम पर काफी पैसे भी वसूले और लापरवाही बरती जिससे मरीज की मृत्यु (Death) हो गई। 

बता दे कि ये पहला मौका नहीं है जब अस्पताल प्रबंधन पर इस तरह के आरोप लगे हो। इस से पहले ही कई बार अनाप-शनाप फीस (Fees) के रूप में मोटी रकम वसूली जाने के आरोप अस्पताल प्रबंधन पर लग चुके हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button